/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/22/-31.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार में बीते कई दिनों से हत्या, हत्या के प्रयास, रेप, अपहरण के वारदातों में बाढ़ सी आ गई. अब ताजा खबर मधुबनी जिले से सामने आई है जहां दो-दो महिलाओं की सिर कटी लाश मिलने से पूरे जिले में हड़कंप सा मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाओं की लाश फुलपरास थाना इलाके में मिली है. दोनों लाशों में सिर गायब है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवों की पहचान करने में जुट गई है. समाचार प्रेषण तक शवों की पहचान नहीं की जा सकी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, लोग एक आम के बगीचे की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में दोनों शव लोगों को दिखाई पड़ो. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और दोनों शवों की पहचान करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, CM नीतीश ने दोहराई मांग-'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे केंद्र'
पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों का सिर गायब है और सिरों को तलाश करने के साथ-साथ मृत महिलाओं की भी पहचान सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी द्वारा महिलाओं की हत्या किए जाने उनके सिरों को उनकी पहचान छिपाने के लिए काटकर किसी और स्थान पर फेंक दिया गया है. पुलिस गायब सिरों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सिर मिलने के बाद ही महिलाओं का शिनाख्त हो पाएगी. बहरहाल, समाचार प्रेषण तक पुलिस मृत महिलाओं की पहचान सुनिश्चित नहीं कर पाई थी और ना दोनों के सिर तलाश पाई थी. वहीं, स्थानीय लोग इस वारदात से खौफ में हैं.
ये भी पढ़ें-सहरसा पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती, किराना कारोबारी पर दिन-दहाड़े फायरिंग
HIGHLIGHTS
- मधुबनी जिले से बड़ी खबर
- दो महिलाओं की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
- फुलपरास थाना क्षेत्र में मिली लाशें
- पुलिस लाशों की पहचान करने में जुटी
Source : News State Bihar Jharkhand