सनकी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, कढ़ाई से मारकर ले ली जान

कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 में सिरफिरे बेटे ने अपने सगी मां की कढाई से मारकर हत्या कर दी. जहां ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 में सिरफिरे बेटे ने अपने सगी मां की कढाई से मारकर हत्या कर दी. जहां ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kaimur mout

सनकी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 में सिरफिरे बेटे ने अपने सगी मां की कढाई से मारकर हत्या कर दी. जहां ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है और मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराया जा रहा है. घटना आज शुक्रवार के दोपहर की बताई जा रही है. इसके छह महीने पहले भी आरोपी ने अपने साले की बेटी को टांगी से मारकर उसका सर फाड़ दिया था. दिमागी संतुलन सही नहीं रहने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है. दरअसल, कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड 25 के रहने वाले ललन राम की 62 वर्षीय पत्नी सुकरा देवी का बड़ा बेटा प्रमोद राम ने शुक्रवार की दोपहर घर में काम कर रही अपनी ही मां के ऊपर कढ़ाई से हमला कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कटिहार: जीजा से हुआ जबरदस्त झगड़े पर साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां समेत इतने लोग घायल

सनकी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला

हमले से उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब यह घटना के बारे में आसपास के ग्रामीणों को पता चला, तो इसकी सूचना उसके दूसरे बेटे अकाश कुमार को दी गई. अकाश कुमार उस समय टेंपो चला रहा था. वह घर पर आया तो देखा कि मां मृत अवस्था में पड़ी है और उसके शव के बगल में ही उसका भाई बैठा था. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेटे ने सदर अस्पताल भभुआ लाया, तो वहीं भाई को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया.

कढ़ाई से मारकर ली मां की जान

बताया जा रहा है कि भाई का दिमागी हालत सही नहीं है. जिसकी वजह से उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. मृत महिला के बेटे सरोज कुमार बताते हैं कि मेरे भाई का दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसने मां की कढ़ाई से मारकर हत्या कर दी है. मैं रिक्शा चला रहा था तो ग्रामीणों द्वारा मुझे फोन किया गया कि इस तरह की घटना घटित हुई है. जब घर पर पहुंचा देखा कि मां का सर फटा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • सनकी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला
  • कढ़ाई से मारकर ले ली जान
  • ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news hindi news update bihar local news Kaimur News kaimur crime news
      
Advertisment