जमुई में योगी के स्टाइल में सिकंदरा में भी चला अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर

जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव में योगी के स्टाइल में अतिक्रमणकारियों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव में योगी के स्टाइल में अतिक्रमणकारियों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jamuai

जमुई में योगी के स्टाइल में सिकंदरा में चला अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव में योगी के स्टाइल में अतिक्रमणकारियों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. सरकारी नहर के आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया था, जिसको लेकर कई बार ग्रमीणों व पदाधिकारी के सहयोग से इसे हटाने को लेकर मध्यहस्था किया गया. सरकारी नहर के आम रास्ते पर पक्का मकान बनाने वाले कारु सिंह, उदय सिंह, महेंद्र सिंह, आनंदी सिंह, विशुनदेव सिंह ने सभी आदेशों की अनदेखा करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहे और अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद यह मामला 2020 में हाईकोर्ट पहुंच गया.

Advertisment

कोर्ट के द्वारा मामले की जांच कर मार्च 2021 में अतिक्रमण मुक्त का आदेश दिया गया, जिसके बाबजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया. बाद में पुनः याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के शरण में गए और पुनः हाईकोर्ट ने तीन माह पूर्व फिर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.

बता दें कि यह अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण से लेकर प्रखंड सहित जिला तक के पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमणकारी को समझाने के बाबजूद नही मानने पर याचिकाकर्ता अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध हाई कोर्ट में चुनौती दी. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश जमुई अनुमंडल अधिकारी को दिया गया था. 

हाई कोर्ट के आदेश के बाद अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर  कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ के नेतृत्व में सरकारी जमीन पर बने पक्के मकान को जेसीबी के द्वारा तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह जमीन सरकारी नहर का है, जिस पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था. जिसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटाने के दौरान सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार लछुआड़ थाना अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई पदाधिकारी सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

Source : News Nation Bureau

hindi news jamui news bihar news update Yogi bulldozers
Advertisment