Crime: 10 महीने से गायब बेटी ने दी मां-बाप को धमकी, कहा-... कर दूंगी केस

Bihar News: बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 महीने से लापता बेटी अचानक से मां-बाप से संपर्क करती है और फिर उन पर केस करने की धमकी देती है.

Bihar News: बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 महीने से लापता बेटी अचानक से मां-बाप से संपर्क करती है और फिर उन पर केस करने की धमकी देती है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
धमकाया

Bihar News: बिहार के जमुई से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां 10 महीने पहले घर से गायब बेटी अचानक से अपने मां-बाप से संपर्क करती है. बेटी को देखकर जब तक मां-बाप राहत की सांस लेते. वीडियो में बेटी ने उन्हें ही धमका दिया. दरअसल, 10 महीने पहले जमुई की किरण घर से यह बोलकर निकली थी कि वह बाजार जा रही है, उसे कुछ काम है. जिसके बाद वह दोबारा घर नहीं लौटी. किरण जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो मां-बाप परेशान हो गए और उसे कॉल करने लगे. बेटी का फोन भी स्विच ऑफ आने लगा. 

10 महीने से लापता बेटी ने मां-पिता को धमकाया

Advertisment

पहले तो बाजार में मां-बाप ने अपनी बेटी की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो थक हारकर मां-बाप पुलिस थाने पहुंचे और बेटी के लापता होने से संबंधित एक आवेदन दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद किरण को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली और ना ही उसका कुछ भी पता चल पाया. किरण को लापता हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं और अब मां-बाप ने भी शायद उम्मीद छोड़ दी थी कि उनकी बेटी दोबारा लौटकर घर आएगी.

यह भी पढ़ें- UP News: पहले प्रेमी संग पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, अब बोल्ड वीडियो हुआ Viral

प्रेमी संग भागकर रचाई शादी

इस बीच अचानक से किरण ने अपने पिता के नंबर पर एक वीडियो रिकॉर्ड कर के भेजा. जब पिता ने वीडियो देखा तो वह हैरान रह गए. मांग में सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने किरण का यह लुक शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी. वीडियो में किरण ने अपने मां-बाप को बताया कि उसने रघुनंदन यादव नाम के लड़के से शादी कर ली है. दोनों ने पिछले साल नवंबर महीने में शादी की और रघुनंदन किरण को सिंदूर भी लगाता नजर आ रहा है. 

सास-ससुर को कोई दिक्कत हुई तो कर देंगे केस

जानकारी की मानें तो किरण की शादी उसके मां-बाप ने किसी और लड़के से तय कर दी थी. एक दिन किरण बाजार जाने के बहाने घर से निलकी और ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई और एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी रचा ली. इसके साथ ही किरण ने कहा कि मम्मी-पापा हम दोनों बहुत खुश हैं और अब आपने हमारी शादी की फोटो देख ली है. मेरे पति, सास-ससुर को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, नहीं तो हम आप लोगों पर केस कर देंगे. हम पिछले 10 महीने से इन्हीं के साथ थी और हमेशा रहूंगी. अब हम वापस नहीं आएंगे.

Bihar News hindi news Crime news Crime Bihar News Breaking
Advertisment