होटल में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लूटपाट के नियत से हत्या की गई है. इस बावत थाने में आवेदन भी दिया गया है. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय का है, जहां स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मी पर जंदाहा के खोपी पंचायत के चकअब्दुलगाणी के रहने वाले दसई सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि दसई सिंह निजी काम से गांव से जंदाहा गए थे, जहां से लौटते समय वह होटल में रुके थे. घरवालों को सूचना जंदाहा थाना की ओर से दिया गया था कि दसई सिंह की मौत हो गई है. उनका शव महुआ अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. जब परिजन महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो वहां होटल मालिक और अन्य स्टाफ मौजूद थे.
जिन्होंने बताया कि पेट में दर्द होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई .जबकि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मृत अवस्था में ही उनको अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने जब जांच किया तो पाया कि काफी पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि होटल मालिक ने उन्हें कहा था कि वह सच्चाई होटल पर चलकर सीसीटीवी के वीडियो में दिखा देंगे, लेकिन जब पूरे समाज के साथ सभी होटल पहुंचे तो होटल मालिक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया है. मृतक दसई सिंह के पिता जोगेंद्र सिंह ने महुआ थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र की हत्या का आरोप होटल मालिक पर लगाया है. महुआ अनुमंडल अस्पताल में मामला खुलता हुआ देख होटल मालिक वहां से फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि होटल भी बंद है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा होटल मालिक की तलाश की जा रही है.
Reporter- Divesh kumar
Source : News Nation Bureau