/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/09/gopalganj-crime-97.jpg)
रील बनाना युवक को पड़ा महंगा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गोपालगंज में एक युवक को लाइसेंसी हथियार के साथ रिल्स बनाना महंगा पड़ गया. इस युवक के साथ हथियार का वीडियो वायरल होने पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, उसके पास से एक लाइसेंसी हथियार, एक एयरगन और 6 जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि जब्त लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और इसके साथ ही गिरफ्तार युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल, मामला विजयीपुर के बरैठा अहियापुर गांव का है. गिरफ्तार युवक का नाम अनीश शाही उर्फ सन्टी शाही है. वह विजयीपुर के बरैठा अहियापुर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga: DMCH के नाले में तैरता मिला नवजात का शव, सामने आई बड़ी लापरवाही
सोशल मीडिया पर रिल्स बनाना पड़ा महंगा
बताया जा रहा है कि अनीश शाही ने 6 जून को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें वह एक एयर गन और एक लाइसेंसी पिस्तौल को लेकर लहरा रहा था. इस हथियार के साथ वह रील्स बना रहा था. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में विजयीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया किया गया है. उस युवक के पास से एक एयरगन, एक लाइसेंसी हथियार, 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
वहीं, गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि युवक के पास से जब्त हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की गई है. एसपी ने गोपालगंज वासियों से इस तरह के किसी भी शस्त्र के प्रदर्शन या हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगाने की अपील की है. एसपी ने कहा कि ऐसे मामले सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा महंगा
- पिस्तौल लहराते हुए बनाया वीडियो
- पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand