/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/26/tamanche-par-disxo-74.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
छपरा में तमंचे से केक काटने के मामले में दोबारा जांच होगी. सारण एसपी ने इस मामले में दोबारा जांच करवाने की बात कही है. ये मामला मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार की है. जहां जैनुल पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक और टीचर मोहम्मद अफजल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे तमंचे से केक काटते हुए देखे गए थे. इसी को लेकर सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा है कि वो खुद इस मामले की जांच कराएंगे. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. ये मामला 5 सितंबर का है. जब शनिचरा बाजार स्थित एक निजी स्कूल के टीचर अफजल ने छात्र-छात्राओं के सामने तमंचे से केक काटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
मामले की जांच के बाद मांझी थानाध्यक्ष ने एक एयरगन दिखाकर कहा था कि जिससे टीचर केक काट रहे हैं. वो तमंचा नहीं बल्कि एयरगन है. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. दरअसल थानाध्यक्ष के दिखाए गए एयरगन और वायरल वीडियो में इस्तेमाल हुए हथियार में फर्क था. इसी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद एसपी ने जांच की बात कही. अब सारण एसपी दोबारा इस मामले की जांच करवाएंगे और दोषी पाये जाने पर जैनुल पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक और टीचर मोहम्मद अफज पर कार्रवाई होगी.
Source : News Nation Bureau