11 बजे महागठबंधन करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, किया जा सकता है बड़ा ऐलान

बिहार में लगातार सियासी हलचलें तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य की राजधानी पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है.

बिहार में लगातार सियासी हलचलें तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य की राजधानी पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm nitish kumar

11 बजे महागठबंधन करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में लगातार सियासी हलचलें देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य की राजधानी पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें JDU, RJD, कांग्रेस, हम और वामदलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक के बाद किसी बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार नीतीश सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में गया दौरे के समय नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर गए थे, इस दौरान गैर हिंदू मंदिर में उनके साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी प्रवेश कर गए. जिसे लेकर लगातार मामला बढ़ता जा रहा है. 

Advertisment

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात
वहीं, शनिवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजगीर में जू सफारी का आनंद लेते नजर आए. इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही. दरअसल, नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद को लेकर किए गए सवाल पर तेज प्रताप ने बोला कि हम अपने चाचा को मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. ज्ञात हो पिछले दिन नालंदा में ही एक कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से खुलकर बोला था कि नालंदा का बेटा दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेगा.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar Tejashwi yadav Tej pratap yadav Mahagathbandhan
      
Advertisment