बिहार में महिला को गांव में निर्वस्त्र घुमाया, मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, गांव के ही तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार में महिला को गांव में निर्वस्त्र घुमाया, मामला दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में एक महिला को कथित रूप से निवस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा भोरे थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस के अनुसार, कुआड़ीडीह गांव की एक महिला का आरोप है कि मंगलवार को जब वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव के ही तीन लोग उसे घर छोड़कर भाग जाने की बात कहने लगे. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने जबरदस्ती महिला के कपड़े उतारवा दिए और उसे घर से निकाल कर निर्वस्त्र घुमाने लगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - केजरीवाल जी इतने बजट में तो दिल्ली के पानी का संकट दूर हो जाएगा

भोरे के थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़िता का संबंध एक ही परिवार से है और दोनों के बीच काफी दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

Source : IANS

walk in village naked women bihar police case registered Bihar FIR Gopalganj
      
Advertisment