बिहार पुलिस ने बेगूसराय में मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर एक ट्रक से करीब 2,621 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। शराब जब्ती के बाद बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है।
उन्होंने बाताया कि बेगूसराय जिले में चिरहौली गांव के नजदीक उस समय जब्त की गई, जब ट्रकों की जांच चल रही थी। ट्रक का पंजीकरण पटना से है। शराब की बोतलें 250 बक्सों में पैक की गई थीं।
पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया। ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति के पास या उसके घर से शराब पकड़ी जाती है तो कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है। साथ
Source : News Nation Bureau