/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/bettiah-crime-92.jpg)
शव फेंकने की कोशिश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के इनरवा गांव के पास एक मृत महिला का शव फेंके जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. बता दें कि यह घटना शनिवार की सुबह की है. वहीं शिकारपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शिकारपुर थाने पहुंची. मृतक महिला की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के शेषनाथ प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के रूप में की गयी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि इनरवा गांव के लोगों द्वारा सूचना दी गई कि नारा के पास गन्ने के खेत में एक महिला का शव फेंकते समय कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. घटना की सूचना पर सदल बल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये लोगों में मृतक के पति सुनील कुमार, ससुर मोहन साह, चचेरा ससुर दशरथ साह और मामा दिनेश साह शामिल है.
यह भी पढ़ें: 'देश मांगे नीतीश', INDIA की बैठक से पहले मुंबई की सड़कों पर JDU ने लगाए पोस्टर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह छह बजे शिकारपुर पंचायत के इनरवा गांव के पास एक गन्ने के खेत में बाइक से एक लड़की की हत्या कर फेंकी हुई लाश मिली. गांव के युवाओं ने जब शव फेंकने वालों को देखा तो वे भागने लगे, जिसके बाद युवाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं शोर सुनकर ग्रामीण जुट गये और शव फेंकने वाले पांच लोगों को पकड़ लिया, जिसमें मृतक का पति और मृत लड़की के पिता समेत उसके ससुराल के लोग शामिल थे.
हालांकि इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी. वहीं इस घटना को लेकर एसडीपीओ नरकटियागंज कुंदन कुमार ने बताया कि, ''विवाहिता की मौत मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में विवाहिता के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी ली गयी है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.''
HIGHLIGHTS
- बेतिया नवविवाहिता की हत्या
- बाइक से शव फेंकने की कर रहे थे कोशिश
- ग्रामीणों ने किया खुलासा
Source : News State Bihar Jharkhand