बेतिया में लड़की ने घर से भागकर रचाई शादी, फिर वीडियो बनाकर कही बड़ी बात

बिहार के बेतिया जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण मामले में एक लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस लड़के के खिलाफ लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

बिहार के बेतिया जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण मामले में एक लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस लड़के के खिलाफ लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Breaking

लड़की ने घर से भागकर रचाई शादी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के बेतिया जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण मामले में एक लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस लड़के के खिलाफ लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, उसे लड़की ने उसको अपना बचपन का प्यार करार दिया है. बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद लड़की ने एक वीडियो जारी कर अपने प्यार की पूरी कहानी बताई है और जिस दोस्त पर परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है, उसके लिए न्याय की गुहार लगाई है. इस वीडियो को देख अब सब लोग हैरान हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी के दरबार, नवरात्रि में यहां दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

ये है पूरी कहानी

आपको बता दें कि लड़की ने उसे अपना सहयोगी भी बताया है. वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. वहीं जारी वीडियो में लड़की ने कहा है कि, ''मैं बचपन से ही युवक से प्यार करती थी, लेकिन जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो उन्होंने मुझे जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद मैं घर से भाग गई और अब उससे शादी कर चुकी हूं.''

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

इसके साथ ही आपको बता दें कि जारी वीडियो में लड़की ने आगे बताया है कि, ''मेरे परिवार ने मेरे ससुराल वालों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है, जिसमें मेरे पति के साथ-साथ मेरी सास और ननद को भी फंसाने की कोशिश की गई है.'' हालांकि, जारी वीडियो में लड़की ने कहा कि, ''वह अपनी मर्जी से युवक के साथ आई थी और इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.''

HIGHLIGHTS

  • बेतिया में लड़की ने घर से भागकर रचाई शादी
  • फिर वीडियो बना कर कही बड़ी बात  
  • घरवालों पर अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का लगा आरोप 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bettiah News Bihar Today News Bettiah Police Bettiah Breaking News Bettiah Today news Bettiah Viral Video
Advertisment