logo-image

बेगूसराय में दबंगों ने रेलवे कर्मचारी की जमकर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय में दबंगों की पिटाई से घायल रेलवे कर्मचारी की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई.

Updated on: 08 Nov 2022, 02:12 PM

Begusarai:

बेगूसराय में दबंगों की पिटाई से घायल रेलवे कर्मचारी की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में आपसी विवाद में रेलवे कर्मचारी, उसकी पत्नी और बेटे को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. दबंगों की पिटाई से पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां आज इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 5 नवंबर को मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में हुई थी. मृतक छबिला यादव सीनियर टेक्नीशियन के पद पर जमालपुर रेलवे में पदस्थापित था, जो 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि छबीला यादव अपना घर की ढलाई की थी, जिसका मेटेरिअल उसके घर के आगे था लेकिन दबंग पड़ोसी उसे हटाने के लिए दवाब बना रहा था.

जिसके बाद 5 नवंबर की शाम सामान हटाने को लेकर विवाद किया और जानबूझकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में छबीला यादव और पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था. छबिला यादव को गंभीर हालत में रेफर किया गया था, जिसके बाद उसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

रिपोर्टर- कन्हैया कुमार झा