logo-image

बेगूसराय 'गोलीकांड' 2.0, अपराधियों ने सिंघौल और मटिहानी में की ताबड़तोड़ फायरिंग

बेगूसराय में 13 सितंबर के हुए शूटआउट के बाद जहां पुलिस अलर्ट मोड में थी.

Updated on: 22 Sep 2022, 12:35 PM

Begusarai:

बेगूसराय में 13 सितंबर के हुए शूटआउट के बाद जहां पुलिस अलर्ट मोड में थी. इसके बावजूद मटिहानी थाना से 500 मीटर दूरी पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की और थाने के सामने से फरार हो गए. आपको बता दें कि बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हुआ है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है, लेकिन सवाल ये पुलिस के अलर्ट मोड में रहने के बाद भी बदमाश फायरिंग करते हुए भागने में कैसे सफल रहे.

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस सड़कों पर उतरी है और मटिहानी थाना के पास जांच अभियान चलाया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार खोरमपुर ढाला के तरफ से दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने चौक और स्कूल के सामने कई राउंड फायरिंग की और थाने के सामने से भाग गए हैं.

हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

फायरिंग करने वालों का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें मटिहानी थाना के पुराना थाना चौक पर फायरिंग में शामिल पांच बदमाश एक पान दुकान पर गुटखा और सिगरेट खरीदते पीते देखे गए हैं. उसके बाद बाइक पर बैठते समय बाइक सवार एक बदमाश कमर से पिस्टल निकालकर अपने साथी को देते नजर आ रहे हैं. इसी जगह से 100 मीटर आगे पहली फायरिंग की गई थी. उसके बाद थाने तक करीब 3 जगहों पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई थी.

फिर दहला फायरिंग से बेगूसराय
चार अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती.
दिनदहाड़े चार अपराधियों ने की फायरिंग.
दो बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी.
अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग.
अलर्ट मोड के बावजूद भी बेखौफ अपराधी.
मेथो चौक और स्कूल के सामने फायरिंग.
थाने से 500 मीटर की दूरी पर फायरिंग.
फायरिंग के बाद चारो अपराधी फरार.
फायरिंग में कोई नहीं हुआ हताहत.
हिरासत में लेकर दो-तीन लोगों से पूछताछ.
पुलिस ने किया अपराधियों की पहचान का दावा.

बेगूसराय शूटआउट पार्ट-1
1. दो अपराधियों ने चलाई गोली
2. एक बाइक से आए थे दोनों अपराधी
3. फायरिंग में चंदन कुमार की मौत
4. घटना में 10 लोग हुए थे घायल
5. दिनदहाड़े की थी अपराधियों ने फायरिंग
6. NH-28 समेत कई जगहों पर हुई थी फायरिंग
7. मुख्य आरोपी अब भी फरार
8. वारदात के बाद बिहार में हाई अलर्ट

बेगूसराय शूटआउट पार्ट-2
1. चार अपराधियों ने चलाई गोली
2. दो बाइक से आए थे अपराधी
3. फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई
4. घटना में एक शख्स हुआ घायल
5. दिनदहाड़े की अपराधियों ने फायरिंग
6. मेथो चौक और स्कूल के सामने फायरिंग
7. हिरासत में लेकर दो-तीन लोगों से पूछताछ
8. हाई अलर्ट के बावजूद हुई फायरिंग

न्यूज़ स्टेट के सवाल
बेगूसराय में कहां है कानून व्यवस्था ?
अपराधियों में क्यों नहीं है कानून का खौफ ?
अलर्ट मोड होने के बावजूद कैसे हुई फायरिंग ?
क्या दहशत फैलाना ही था फायरिंग का मकसद ?
थाने और स्कूल के पास अपराधियों ने क्यों की फायरिंग ?
कौन बना रहा है कि बेगूसराय को निशाना ?
कौन फैलाना चाहता है दहशत का माहौल ?
लगातार हो रही फायरिंग का मास्टरमाइंड कौन ?