Arwal: गर्लफ्रेंड ने मिलने से किया मना, तो प्रेमी ने खाया जहर

अरवल जिले के शहर तेलपा गांव में एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आनन-फानन में परिजनों ने शहर तेलपा स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
poision

प्रेमी ने खाया जहर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

अरवल जिले के शहर तेलपा गांव में एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आनन-फानन में परिजनों ने शहर तेलपा स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल, प्रेमी शैलेश कुमार अपने पड़ोस की एक लड़की नेहा कुमारी से बेइंतहा मोहब्बत करता है. पिछले 3 वर्षों से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. हालांकि दोनों ने अब तक शादी नहीं की. प्रेमिका के लिए प्रेमी कमाने के लिए गुजरात चला गया. वहीं से दोनों की फोन पर बात होती थी. अचानक प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भागलपुर पुलिस के सामने से भागा कैदी, किस्मत ने नहीं दिया साथ

गर्लफ्रेंड ने मिलने से किया मना, तो खाया जहर

पिछले कई दिनों से प्रेमी युवक घर पर आया हुआ था. दोनों दोपहर में एक-दूसरे से मुलाकात करते थे. इसी दौरान अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. कई दिनों से विवाद के बीच मंगलवार की दोपहर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट की घटना हुई. जिसके बाद प्रेमी युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जैसे ही जहर खाने की जानकारी युवक के परिजनों को मिली, तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रेमी का चल रहा है इलाज

फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की तो बताया कि सल्फास की गोली खाकर जान देने की कोशिश की है. वहीं, प्रेमी युवक के पिता बब्बे राम ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कमाई का सारा पैसा लड़की को ही देता था. अचानक दोनों की मारपीट हुई और जहर खा लिया. वहीं, युवक की मां ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका पड़ोस में रहती है. दोनों मिलते जुलते-रहते थे. अचानक दोनों के बीच विवाद हो गया और बेटे ने जहर खा लिया. 

HIGHLIGHTS

  • गर्लफ्रेंड ने मिलने से किया मना
  • तो प्रेमी ने खाया जहर
  • प्रेमी का चल रहा है इलाज

Source : News State Bihar Jharkhand

Arwal Crime bf and gf fight arwal news bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news
      
Advertisment