Crime: शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की हत्या, चाचा-चाची पर लगा आरोप

बिहार के आरा में दिनदहाड़े एक मुखिया पति को हथियारबंद अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

बिहार के आरा में दिनदहाड़े एक मुखिया पति को हथियारबंद अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
aara news

शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के आरा में दिनदहाड़े एक मुखिया पति को हथियारबंद अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. मामला बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार की है. वहीं, मुखिया पति के हत्या के बाद परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उनके द्वारा जमकर बवाल मचाते हुए हत्या के आरोपी के घर का सामान निकालकर आग के हवाले कर दिया, जबकि आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम करते हुए बाजार को बंद करा दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ ओपी पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mother's Day: 'मदर्स डे' पर तेजस्वी यादव मां राबड़ी देवी को देने जा रहे हैं यह खास तोहफा

हथियारबंद बदमाशों ने मारी गोली

मृतक बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव है. बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना यादव की पत्नी पश्चिमी गुंडी पंचायत के मुखिया अमरावती देवी को पिछले साल 20 मार्च 2022 को होली के दिन रंग खेलने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई थी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, उस वक्त घायल मुखिया और उसके बेटे के द्वारा पश्चिमी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया पति अंशु उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था.

होली में रंग खेलना पड़ा भारी

वहीं, आज फिर हथियारबंद अपराधियों के द्वारा पश्चिमी गुंडी पंचायत के मुखिया पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव को तब गोली मार दी गई. जब वो कृष्णागढ़ ओपी में एक पंचायती कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए हथियारबंद दो अपराधियों द्वारा उनका पीछा कर तबातोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के बेटे अंकु कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व मुखिया पति अंशु उपाध्याय के इशारे पर हथियारबंद अपराधियों द्वारा मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

रंग लगाने को लेकर मारी गोली

इसके पहले भी अंशु उपाध्याय और उनके गुर्गों के द्वारा मेरी मां जो पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी को गोली मार दी गई थी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. जबकि सड़क जाम और बाजार बंद की बात पर मृतक के बेटे अंकुर कुमार ने बताया कि जब तक मौके पर भोजपुर एसपी नहीं पहुंचेंगे. तब तक शव सड़क पर ही रहेगा और जाम बरकरार रहेगा. बहरहाल, मुखिया पति की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. वहीं, इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश में मुखिया पति की हत्या की गई है. पूर्व में भी मुखिया पर हमला हुआ था. अपराधियों का शिनाख्त कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शादी से पहले दूल्हे की हत्या 

दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मुहल्ले में एक युवक की शादी होने वाली थी. जिसकी उसके चाचा और उनके बेटों द्वारा पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण घर का झगड़ा होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से हर एक बिंदु पर इस घटना की तफ्तीश कर रही है, जबकि इस कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • मातम में बदली खुशियां
  •  शादी के एक दिन पहले हत्या
  • चाचा-चाची ने ही ले ली जान

Source :

Crime news Bihar crime bihar local news aara crime Aara news bihar News bihar Latest news groom murder
      
Advertisment