लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी के द्वारा संगठनात्मक समीक्षा बैठक की गई. बैठक की तस्वीरों को अटैच करते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आज पार्टी के मा० मंत्रीगण, उत्तर बिहार के मा० विधायक, विधान पार्षद, विधानसभा प्रत्याशियों, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव की संगठनात्मक समीक्षा बैठक में पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार, लोकोन्मुखी नीतियों, सरकार की लोक-हितैषी रोजगारपरक योजनाओं, दल की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने एवं आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में गहन विचार विमर्श हुआ.'
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'आज दक्षिण बिहार की संगठनात्मक समीक्षा बैठक में बूथ स्तर तक जनसंपर्क, पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार, लोकहितकारी नीतियों, पार्टी का वार्ड स्तर तक विस्तार एवं आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई.'
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, 'पार्टी का गौरव और रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता ही होते है. सभी मा० मंत्रियों और विधायकों को कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने एवं मान-सम्मान देते रहने का निर्देश दिया.'
बैठक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास (5 सर्कुलर रोड) पर हुई. बैठक में बिहार सरकार में आरजेडी कोटे के मंत्री, बिहार के विधायक, विधान पार्षद, विधानसभा प्रत्याशियों, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव की संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, अशोक कुमार सिंह एवं डॉ तनवीर हसन उपस्थित रहे.
HIGHLIGHTS
- RJD की संगठनात्मक समीक्षा बैठक खत्म
- तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक
- बैठक में आरजेडी कोटे के सभी मंत्री, विधायक हुए शामिल
- सभी जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष भी हुए बैठक में शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand