बिहार में बारिश के बाद नदियों में उफान, कई गांवों में घुसा कोसी का पानी

नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने और पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. मधुबनी जिले में कमला, कोसी, भुतही बलान समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Flood In Bihar

बारिश के बाद नदियों में उफान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Flood In Bihar: बिहार में कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में एक बार फिर से हो रही लगातार बारिश के कारण इसका असर नदी के जलस्तर पर भी दिखने लगा है. उधर, नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने और पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. मधुबनी जिले में कमला, कोसी, भुतही बलान समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जबकि झंझारपुर में कमला बलान खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है. बता दें कि मधुबनी के राजनगर प्रखंड के नवटोली-भरिया बिशनपुर गांव के बीच स्थित कोसी उग्रनाथ शाखा नहर पर बनी तीन स्पान पुलिया पानी के अत्यधिक दबाव के कारण शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गयी, जिससे करीब दो हजार लोग प्रभावित हुए. वहीं, पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों में पानी बढ़ रहा है. सुपौल में कोसी का जलस्तर बढ़ गया है, दर्जनों तटबंध बिंदुओं पर दबाव है और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट

नदियों में लगातार बढ़ रहा है पानी

आपको बता दें कि कोसी-सीमांचल के अन्य जिलों में भी पानी बढ़ रहा है. शुक्रवार की रात मधुबनी में कोसी में करीब 4.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. फुलपरास और घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भुतही बलान नदी में बाढ़ आ गई है. पानी के तेज बहाव के कारण घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के इस्लामपुर पश्चिमी कोसी तटबंध से परसा जाने वाली सड़क कालीपुर गांव के सामने करीब 15 से 20 फीट की लंबाई में टूट गयी है. इसके साथ ही बगहा के गंडक बराज में शनिवार की रात तक दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी आने की संभावना है. सीतामढ़ी में बागमती खतरे के निशान से ऊपर है. शिवहर में बागमती खतरे के निशान 61.28 मीटर से 0.42 सेंटीमीटर ऊपर है. पूर्वी चंपारण में लालबकेया और गंडक नदियों में वृद्धि जारी है. बागमती का जलस्तर बढ़ने से मोतिहारी-शिवहर संपर्क बाधित है. कमला नदी दरभंगा के तारडीह में खतरे के निशान से 52 सेमी ऊपर बह रही है.

बिहार के ज्यादातर गांवों में घुसा पानी

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के कटरा में बागमती के जलस्तर में वृद्धि जारी है. बागमती के पानी के दबाव से बकुची दूध डेयरी के पास जमींदारी बांध करीब 20 फीट टूट गया. शुक्रवार को कोसी नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर चार लाख 14 हजार क्यूसेक हो गया है. सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में कोसी का पानी घुस गया है. अररिया में बकरा, नुना और परमान नदी का पानी निचले इलाकों में फैल रहा है. खगड़िया में कोसी खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर बह रही है. कटिहार में महानंदा खतरे के निशान को पार कर गयी है, गंगा, कोसी और कारी कोसी के जलस्तर में कमी आयी है. पूर्णिया जिले से होकर गुजरने वाली परमान और महानंदा नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी हैं. साथ ही किशनगंज से गुजरने वाली महानंदा, कनकई, मेची, डोक समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर प्रति घंटे एक सेमी की दर से बढ़ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में उफान पर नदियां
  • खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर
  • कई गांवों में घुसा कोसी का पानी

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar weather bihar weather news IMD Rainfall Alert bihar weather today IMD bihar rain in nepal muzaffarpur-news Bihar Breaking News Bihar Weather Update Today Weather In Bihar
      
Advertisment