बांका में 8 महीने से चल रहा था अवैध पुलिस कार्यालय, महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार

बांका जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बांका में लगभग 8 महीने से एक अवैध पुलिस कार्यालय चल रहा था.

बांका जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बांका में लगभग 8 महीने से एक अवैध पुलिस कार्यालय चल रहा था.

author-image
Jatin Madan
New Update
banka fake police

फर्जी पुलिस का कार्यालय पिछले 8 महीने से चल रहा था.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बांका जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बांका में लगभग 8 महीने से एक अवैध पुलिस कार्यालय चल रहा था. इस कार्यालय में डीएसपी रैंक से लेकर कॉन्स्टेबल और मुंशी तक की बहाली भी हुई थी. सभी लोग कार्यालय में आकर काम भी कर रहे थे. ये फर्जी पुलिस का कार्यालय पिछले 8 महीने से चल रहा था और बांका पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी.  बुधवार को बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव गश्ती पर निकले हुए थे. इस दौरान वे गांधी चौक से शिवाजी चौक की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर डीएसपी बैच धारी एक व्यक्ति पर पड़ी, जिसे देखने पर उन्हें कुछ शक हुआ. शक के आधार पर उन्होंने उससे पूछताछ की तो फर्जी पुलिस का भांडाफोड़ हुआ.

Advertisment

जानकारी के अनुसार ये अवैध थाना कार्यालय बांका शहर के बीचो बीच अवस्थित अनुराग होटल में चल रहा था. ऐसे अवैध रूप से चल रहे पुलिस कार्यालय के खुलासे से बांका पुलिस भी सकते में आ गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएसपी वर्दी पहने आकाश कुमार भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत खानपुर गांव का है. वहीं, रमेश कुमार मांझी फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के लौंडिया गांव का है. इन लोगों ने एक महिला दरोगा की भी नियुक्ति की थी. जो बांका के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दूधघटिया गांव के श्यामलाल टुड्डू की पुत्री अनीता देवी है, जिनके पास सर्विस रिवाल्वर के नाम पर देसी कट्टा दिया गया था. वहीं, कार्यालय में मुंशी का कार्य सुल्तानगंज खानपुर गांव की ही जुली कुमारी कर रही थी. एक चपरासी की भी नियुक्ति की गई थी. जो फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पथाय गांव का वकील मांझी है. थानाध्यक्ष ने शंभू यादव ने बताया कि इन सभी पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News bihar police banka crime news Banka News banka police
Advertisment