IIT Patna: आईआईटी पटना में छात्र ने की खुदकुशी, पहले काटी हाथ की नस और फिर लगा दी इमारत से छलांग

IIT Patna: भारतीय प्रोद्योगिरी संस्थान (IIT) पटना के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आईआईटी के छात्र ने अपने अपने हाथ की नस काट ली उसके बाद कैंपस की एक इमारत से छलांग लगी दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

IIT Patna: भारतीय प्रोद्योगिरी संस्थान (IIT) पटना के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आईआईटी के छात्र ने अपने अपने हाथ की नस काट ली उसके बाद कैंपस की एक इमारत से छलांग लगी दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
IIT Patna

आईआईटी पटना के छात्र ने की खुदकुशी Photograph: (Social Media)

IIT Patna: आईआईटी पटना के एक छात्र ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. उसने आईआईटी पटना के कैंपस की एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. छात्र की मौत के बाद आईआईटी कैंपस में हड़कंप मच गया. कैंपस में मौजूद छात्र और कर्मचारियों ने आनन-फानन में जख्मी छात्र बिहटा के एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती भी करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisment

आईआईटी में थर्ड ईयर का छात्र था राहुल

छात्र की पहचान आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के राहुल लावेरी के रूप में हुई है. राहुल लावेरी आईआईटी पटना में बीएस मैथेमेटिक्स एवं कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर का छात्र था. छात्र के आत्महत्या करने  की घटना के बाद पूरे कैंपह में कोहराम मच गया है. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. स्थानीय पुलिस की टीम एवं आईआईटी निदेशक प्रो. टीएन सिंह तमाम फैकल्टी मौके पर पहुंच गए हैं.

कुछ दिनों से तनाव में था छात्र

जानकारी के मुताबिक, राहुल लावरी पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. इसी के चलते उसने मंगलवार को आईआईटी पटना कैंपस में एक बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी. वह पटना आईआईटी से कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर का स्टूडेंट था.

कूदने से पहले काटी हाथ की नस

बताया जा रहा है कि राहुल लावरी ने कैंपस की बिल्डिंग से कूदने से पहले अपने हाथ की नस काट ली थी. उसके बाद वह छत पर गया और नीचे कूद गया. जैसे ही छात्र जमीन पर गिरा पूरे कैंपस में अफरातफरी मच गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

फिलहाल इस घटना पर आईआईटी प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार के मुताबिक, कैंपस से सूचना मिली है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने छात्र की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो

बता दें कि आईआईटी पटना का कैंपस बिहटा इलाके के अमहरा में स्थित है. जहां मंगलवार को हैदराबाद के रहने वाले छात्र ने खुदकुशी कर ली. राहुल लावरी के इस छात्र ने आत्महत्या करने से पहले करीब दो मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में वह अपने पैरेंट्स से माफी मांग नजर आ रहा है. वीडियो में भी वह काफी तनाव में दिख रहा है.

Bihar News bihar-news-in-hindi student suicide IIT Student Suicide IIT Patna state News in Hindi
      
Advertisment