Advertisment

IIT Patna कैंपस प्लेसमेंट: पटना के 6 छात्रों को हुआ करोड़ों का पैकेज ऑफर

पटना की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के छात्रों का इस साल 2022 में सबसे शानदार प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें पटना के 6 छात्रों को लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
iit patna

पटना के 6 छात्रों को हुआ करोड़ों का पैकेज ऑफर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पटना की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के छात्रों का इस साल 2022 में सबसे शानदार प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें पटना के 6 छात्रों को लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है. गूगल और अमेजन जैसी मल्टी नेशनल कंपनियां करोड़ों का ऑफर देने वाली कंपनियों मे से है. बता दें कि 2022 में आईआईटी पटना (IIT Patna) के स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पे पैकेज के साथ एवरेज पैकेज और सबसे ज्यादा प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. 

इस साल आईआईटी में 11वां प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे शानदार रहा. बता दें कि आईआईटी पटना के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र को गूगल लंदन ने 1.37 करोड़ साल का पैकेज ऑफर किया. वहीं, गूगल की ओर से 2022 में एक छात्र को 1.31 करोड़ का पैकेज दिया गया. आईआईटी पटना के तीन छात्रों को अमेजन बर्लिन ने 1.20 करोड़ का साल का पैकेज ऑफर किया. जिसमें से दो बच्चे कंप्यूटर साइंस के है, एक इलेक्ट्रिकल और  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का है. वहीं अमेजन लुक्समबर्ग की ओर से एक अन्य छात्र को एक करोड़ का पैकेज मिला है. छात्रों के नाम कंपनी की कुछ शर्तों की वजह से अभी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं.

साल 2022 में 154 कंपनियों से 412 जॉब किए ऑफर
2022 बैच के लिए आईआईटी पटना के मुताबिक करीब 154 कंपनियों ने कुल 412 जॉब ऑफर किए. इस सूची में कई ऑफर शामिल हैं, जैसे कि एक्सचेंजर जापान, अमेजन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेजन लुक्समबर्ग, स्क्वॉयर प्वाइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन के 10 अंतरराष्ट्रीय ऑफर आदि. पिछले साल जॉब के 412 ऑफर आए थे. पिछले अकादमी सेशन मे प्लेसमेंट के औसत पैकेज में बेहतरीन बढ़ोतरी हुई है, जिसमें बीटेक के औसत वेतन में 68.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2021 में 17.13 लाख को पार कर 2022 में 28.86 लाख रुपये तक पहुंच गया है. औसत एमटेक वेतन भी वर्ष 2021 के 12.22 लाख से वर्ष 2022 में 14.99 लाख तक पहुंच गया है. आईआईटी पटना के छात्रों को 2022 बैच के उच्चतम घरेलू पैकेज 61.30 लाख रुपये और उसके बाद 57.40 लाख रहे हैं. 

2022 में 40 से ज्यादा आई कई नई कंपनियां
पटना में इस सीजन 40 से ज्यादा नई कंपनियों ने आईआईटी पटना में कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. क्वालकॉम, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ, इलेक्ट्रॉनिक्स, सियर्स और टाटा डिजिटल ने पहली बार कैंपस रिक्रूटमेंट में हिस्सा लिया. कैंपस प्लेसमेंट के लिए गूगल, ऑरकल, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, ऑप्टम, बॉश, मीडियाडॉट नेट, गेम्सक्राफ्ट, स्मार्ट कॉइन, टीवीएस, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आरबीएल जैसी कई कपंनिया शामिल रही. सरकारी कंपनियों में बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, सीडैक ने जॉब का ऑफर किया. 

कौन-कौन से पदों पर होंगी भर्ती
पटना कैंपस प्लेसमेंट में चुने गए स्टूडेंट्स को कंपनियां साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्टक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, गेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, पीजीईटी और अन्य कई पदों पर कंपनियां भर्ती करेंगी. 

Source : News Nation Bureau

latest-news Patna News Placement Offer Jobs News IIT Patna Placement IIT Patna Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment