बिहार में आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा कंजंक्टिवाइटिस के मरीज

बिहार से एक चौंका देने वाली खबर आई है, बदलते मौसम के कारण बिहार के सभी जिले में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में इफ्लू तेजी से फैल रहा है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
eye flu remedy

आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार से एक चौंका देने वाली खबर आई है, बदलते मौसम के कारण बिहार के सभी जिले में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में इफ्लू तेजी से फैल रहा है. बता दें कि पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना के एम्स में इलाज के लिए आने वाला हर पांचवां व्यक्ति आईफ्लू की चपेट में है, यानी 20 फीसदी मरीज आईफ्लू के ही बताए जा रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आईफ्लू के बारे में लोगों को जानकारी है, जिसके कारण वे ओपीडी में आ रहे हैं, इसलिए उन्हें इलाज के लिए भर्ती करने की जरूरत नहीं है. साथ ही दवा और आई ड्रॉप देकर उन्हें ठीक किया जा रहा है. मंगलवार को आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और राजेंद्र नगर नेत्रालय के नेत्र रोग विभाग में आई फ्लू के करीब 510 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इनमें सबसे अधिक आईजीआईएमएस में 198, पीएमसीएच में 156 और राजेंद्र नगर नेत्रालय में 56 मरीज इलाज के लिए आये थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के बिहार सरकार से तीखे सवाल, कहा- 'जातीय गणना के सहारे करना चाहते हैं राजनीति'

आपको बता दें कि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश मोहन ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञों से सलाह लेकर एंटीबायोटिक, लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप, एंटीबायोटिक आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आप गहरे रंग का चश्मा पहन सकते हैं, आंखों को उबली रुई या स्टेराइल आई-वाइप से 3-4 बार साफ करें, जिस आंख में संक्रमण हो, उसे नीचे रखकर करवट लेकर सोएं. इसके साथ ही आपको बता दें कि, ''आई-फ्लू संक्रमण उमस भरी गर्मी और बारिश के दौरान फैलता है. यह संक्रमण एक-दूसरे से भी फैलता है. बड़ी संख्या में फ्लू की चपेट में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है. 

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सलाह

HIGHLIGHTS

  • पटना के अस्पतालों में रोजाना पहुंच रहे इफ्लू के मरीज
  • अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा मरीजों कि संख्या
  • अब जानिए इससे बचने के उपाय

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar News bihar Lates eye flu remedy eye flu treatment eye flu infection in bihar eye flu infection Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment