/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/25/pm-modi-92.jpg)
ये लोग अगर दिल्ली पहुंचेंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में छठे चरण का मतदान जारी है. छठे चरण का मतदान प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर चल रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, महाराजगंज, शिवहर, गोपालगंज, वैशाली, सीवान और संसदीय सीटों के लिए वोटिंग किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इन 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं, 25 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से यह नौवां दौरा है. शनिवार को पीएम पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट सीट पर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट अपील किया. काराकाट सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम से बीजेपी के कैंडिडेट शिवेश राम के लिए वोट मांगा. इस जनसभा का आयोजन रोहतास के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान में किया गया. पीएम ने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग अगर दिल्ली पहुंचेंगे तो संविधान बदल देंगे और मुसलमानों को आरक्षण दे देंगे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बिहार दौरा, पटना में करेंगे चुनावी रैली
ये लोग अगर दिल्ली पहुंचेंगे तो संविधान बदल देंगे- पीएम मोदी
आगे विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन वालों को चैलेंज किया था कि जनता जर्नादन को लिखकर दो कि हम सत्ता में आएंगे तो संविधान को नहीं बदलेंगे. इस बात को एक महीना हो गया है, लिखने की बात तो दूर कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं है. इसका यही मतलब है कि उनके पेट में पाप है. बिहार में मेरा यादव परिवार, तेली, कुर्मी, कुशवाहा, पासवान, रविदास, निषाद आदि परिवार है. इनका दुश्मन कांग्रेस और आरजेडी वाले हैं. ये सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाते हैं, लेकिन तुष्टिकरण की नीति को अपना रहे हैं. मोदी ने 2024 के चुनाव में उन लोगों को बेनकाब किया है, उनका मुखौटा नीचे उतार दिया है. वहीं, आने वाला 5 साल बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व रहेगा.
मोदी का बिहार में नौवां दौरा
बता दें कि पाटलिपुत्र में मोदी ने एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए वोट अपील की. इस सीट से उनके खिलाफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती खड़ी हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों से लगातार रामकृपाल यादव चुनाव जीतते आ रहे हैं. साथ ही पीएम ने यह भी घोषणा किया कि कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में कृषि आधारित उद्योग के लिए काम करेंगे. इसके अलावा पीएम ने मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज की गारंटी और 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की भी बात कही है.
HIGHLIGHTS
- रोहतास में गरजे पीएम मोदी
- कहा- ये लोग अगर दिल्ली पहुंचेंगे...
- मोदी का बिहार में नौवां दौरा
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us