Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश नहीं तो कौन, BJP ने कह दी ये बड़ी बात

नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री नहीं केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ते हैं. नीतीश कुमार जी ने हमारे गांव और परिवार का विकास किया है.

नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री नहीं केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ते हैं. नीतीश कुमार जी ने हमारे गांव और परिवार का विकास किया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cm

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में 18 सालों से मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार रहे हैं और चाहे वो NDA की सरकार हो या फिर इंडिया गठबंधन हो. ऐसे में नीतीश कुमार के अलावा ना तो BJP को कोई CM चेहरा मिला ना ही राष्ट्रीय जनता दल को जिसको लेकर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के जकड़न के राज्य में समाज में बिना तनाव फैलाए समाज के तमाम तबकों का विश्वास हासिल किया है. विरोधी दल भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि नीतीश कुमार जी ने हमारे गांव और परिवार का विकास किया है. 

नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ते हैं चुनाव

Advertisment

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री नहीं केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ते हैं. अब बिहार में नए अध्यक्ष बनाए हैं. अब इनके पास तो उनकी डिग्री ही फर्जी है. उनकी उम्र, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सब फर्जी है तो ऐसे में BJP फंस गई है और संकट में है. वहीं, सम्राट चौधरी जी पर तो कितने गंभीर आरोप हैं. अब इन पर ज़िम्मेदारी दे दिया जाए तो पूरे युवाओं को कहेंगे कि हम लोगों को भी डिग्री दिलवा दीजिए. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: RJD ने बीजेपी को दिखाया परिवारवाद का आईना, NDA भारत छोड़ो का दिया नारा

BJP ने किया पलटवार 

वहीं, BJP ने जेडीयू को जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार मजबूरी में मुख्यमंत्री रहे हैं. दरअसल पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि BJP ने उन्हें सरकार में बैठाया अगर उनके कार्यकाल की बात की जाए तो अब वह 43 विधायकों वाली पार्टी रह गई हैं. उनका जनाधार बिहार में खत्म हो गया है, तो अब दूसरे जगह की क्या बात की जाए. वहीं, नितिन नवीन ने यह कहा कि वो तो अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से मुख्यमंत्री बने BJP ने ही उन्हें सत्ता में बैठाया. BJP ने ही उन्हें केंद्र में बैठाया क्या कभी सड़क पर उतरकर नीतीश कुमार ने संघर्ष किया है. साथ ही साथ नितिन नवीन ने यह भी कहा कि 2025 तो दूर की बात है. उससे पहेले ही लालू यादव और तेजस्वी यादव उनको सत्ता से बेदखल कर देंगे. 

HIGHLIGHTS

  • समाज के तमाम तबकों का विश्वास किया हासिल - नीरज कुमार
  • नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ते हैं चुनाव - नीरज कुमार
  • नीतीश का जनाधार बिहार में हो गया है खत्म - नितिन नवीन 

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU Bihar political news BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar NDA
Advertisment