बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, मंगलवार से स्थिति में सुधार के आसार

देश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम में भी देखा जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, मंगलवार से स्थिति में सुधार के आसार

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, मंगलवार से स्थिति में सुधार के आसार( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम में भी देखा जा रहा है. बर्फीली और ठंडी हवाओं की वजह से पटना सहित बिहार के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा तथा बर्फीली पछुआ हवा से गलन बढ़ गई है. इस बीच, तापमान में भी रविवार की तुलना में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है. पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः तेजप्रताप यादव लॉन्च करेंगे वेबसाइट, लालू के नाम पर नई पारी की तैयारी!

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पूरे दिन ठंड सताएगी और मंगलवार से स्थिति में सुधार हो सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस, गया का 6.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम रहेगा, जिससे 24 घंटे ठंड की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है, लेकिन बर्फीली हवा चलने की वजह से धूप की तपिश का असर नहीं दिखेगा.

यह भी पढ़ेंः राजद में सामने आई अंदरुनी कलह, रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू को पत्र लिखा

राजधानी पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस तथा गया 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Source : IANS

Bihar cold Patna winter
      
Advertisment