ICAR पटना ने अपनी तकनीक प्रसार के लिए नम फार्मर्स के साथ किया MoU

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी क्षेत्र परिसर पटना ने अपनी तकनीक के तेजी से प्रसार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म NamFarmers.com के साथ समझौता किया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
agri

नम फार्मर्स के साथ किया MoU( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी क्षेत्र परिसर पटना ने अपनी तकनीक के तेजी से प्रसार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म NamFarmers.com के साथ समझौता किया है. बात दें कि, आईसीएआर -आरसीईआर पटना के अनुसंधान और विकास में शामिल एक शीर्ष संस्था है, जबकि नम फार्मर्स एक मोबाइल आधारित डिजिटल स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो कृषि से जुड़े सभी हितधारकों को जोड़ता है. नम फार्मर्स दुनिया भर में कृषि सूचनाओं, तकनीकों और कृषि से जुड़ी सभी सूचनाों को पहुंचाता है.

Advertisment

यह कोयंबटूर स्थित तारा ब्लूम्स प्राइवेट लिमिटेड का एक सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म है. नम फार्मर्स स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कृषि के लिए समर्पित है और किसानों के उपज को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी उपलब्ध कराता है. जिससे किसान कृषि उत्पादों को बेहतर कीमतों पर बेच सकते हैं.

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी नहीं हुई तो गौरव ने किया ऐसा काम, सभी युवाओं के लिए बने उदाहरण

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी क्षेत्र परिसर  पटना (आईसीएआर आरसीईआर)  और नम फार्मर्स का एमओयू आईसीएआर आरसीईआर की तकनीकों का तेजी से प्रसार करने में सहायक होगा. इस अवसर पर आईआईएसआर - आरसीईआर पटना की तरफ से सभी वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित थे. इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय कहा कि इसमें अपार संभावनाएं हैं. उन्नत कृषि उत्पादन प्रौद्योगिकी के प्रसार में नम फार्मर्स मुख्य भूमिका निभा सकता है. नम फार्मरस से जुड़ने के बाद तकनिकी प्रसार करने और बेहतर परिणाम आए हैं. इससे किसानों की इनकम बढ़ाने में सहायता मिली है.

नम फार्मरस के जनरल मैनेजर आसिफ रियाज ने बताया कि नम फार्मरस किसान और कृषि से जुड़े सभी हितधारकों के लिए कैसे फायदेमंद है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि नम संस्थान के साथ मिलकर कैसे किसानों को मदद कर सकते हैं जिससे कि वह तकनिकी और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

Source : News State Bihar Jharkhand

NamFarmers\ ICAR Social Media MOU Indian Council of Agricultural Research technology platform ICAR Patna
      
Advertisment