Bihar News: बिहार के सहरसा से खौफनाक खबर सामने आई है, जहां मां-बाप ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी. वह भी इसलिए क्योंकि वह शादी की जिद कर रही थी. दरअसल, लड़की अपने बहनोई से शादी करने की जिद करने लगी. पहले तो मां-बाप ने बहुत समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुई. वह जिद करती रही कि वह शादी करेगी तो अपने बहनोई के साथ ही. इस बात पर मां-बाप को गुस्सा आ गया और उन्होंने बेटी की ऑनर किलिंग कर दी.
जीजा से शादी करने की जिद में गई जान
इस हत्याकांड में माता-पिता के साथ भाई और नानी ने भी साथ दिया. चाकू से गला रेतकर युवती की हत्या की कर दी गई. यह पूरी घटना सहरसा के महिषी प्रखंड की है. 7 दिसंबर को एक लड़की गंभीर अवस्था में मिली. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और लड़की को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. इलाज के बाद लड़की को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- अगर आरोपियों को बरी कर दिया गया तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना...
मां-बाप ने सुलाया मौत के घाट
वहीं, पुलिस ने जब घटना की छानबीन की तो उसे पता चला कि युवती अपने जीजा के साथ शादी की जिद कर रही थी. वह कुछ दिनों तक उसके साथ रहकर भी आई थी, लेकिन घरवाले नहीं मान रहे थे. घरवालों ने लड़की को बहुत समझाया कि वह उसकी बड़ी बहन का पति है और यह सही नहीं है, लेकिन लड़की मानने को तैयार ही नहीं हुई.
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद लड़की के माता-पिता, भाई और नानी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़की जब अपनी नानी के साथ घर लौट रही थी, तभी श्मशान के पास उसके माता-पिता ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और उसके गला रेत दिया. फिर उसे मरा हुआ समझकर वहीं फेंक दिया.