'मुझे मरना है, मुझे छोड़ दीजिए', इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई जान

बिहार के पूर्वी चंपारण में लोको पायलट की समझदारी ने एक लड़की की जान बचा ली. दरअसल, आत्महत्या के इरादे से एक लड़की रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई थी, जिसे लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचा लिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
motihari news

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई जान

बिहार के पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर लोको पायलट की समझदारी ने एक लड़की की जान बचा ली. दरअसल, आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक लड़की जाकर चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर जाकर लेट गई थी. जैसे ही लोको पायलट की नजर दूर से ही लड़की पर पड़ी, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और लड़की की जान बचा ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को ट्रैक से हटाया गया और ट्रेन फिर आगे बढ़ गई.

Advertisment

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई लड़की की जान

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 15556 डाउन ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. इस बीच लोको पायलट को दिखा कि कोई रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जब लोको पायलट ने उसे ट्रैक से हटने के लिए कहा तो लड़की ने मना कर दिया. जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने उसे ट्रैक से हटाया. इस दौरान लड़की लगातार कहती रही कि मुझे छोड़ दो. 

यह भी पढ़ें- OMG: बिहार में फर्जी डॉक्टर ने Youtube Video देखकर कर दिया मरीज का ऑपरेशन, फिर जो हुआ...

लड़की कहती रही- मुझे छोड़ दो, मुझे मरना है

जब महिलाएं लड़की को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रही थी तो वह लगातार चीख-चीखकर कह रही थी कि आप लोगों को क्या दिक्कत है? मुझे मरना है, मुझे छोड़ दीजिए.... मुझे मरना है. बावजूद इसके लोगों ने उसे ट्रैक से हटाया और फोन कर पुलिस को बुलाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह सीन किसी फिल्मी सीन की तरह ही था. जहां समय रहते हुए लोको पायलट ने लड़की की जान बचा ली.

महिलाओं ने जबरदस्ती लड़की को ट्रैक से हटाया

घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका मन अशांत हो गया था. इसलिए वह ट्रैक पर लेट गई थी. जिसके बाद लड़की के परिजनों को थाने में बुलाया गया और उसे सौंप दिया गया. छात्रा की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुवन छपरा पंचायत की रहने वाली के रूप में किया गया है. कुछ लोग इस घटना की वजह पारिवारिक कलह तो कुछ लोग प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. अब तक इस यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर लड़की सुसाइड क्यों करना चाहती थी? 

Motihari News Bihar News Crime news
      
Advertisment