Advertisment

पति विदेश में कर रहा था कमाई, आशिक कई सालों से मना रहा था सुहागरात, फिर हुआ खूनी खेल

Bihar Crime: बिहार के बांका में एक शादीशुदा महिला का पति दुबई में नौकरी कर रहा था और पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था. शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग में युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bride in bihar
Advertisment

Bihar Crime: बिहार के बांका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर के चलते एक युवक की जान गंवानी पड़ी और उसके शव को फेंक दिया गया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया. दरअसल, बांका की रहने वाली निशा का संबंध रोहित के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था. 

शादीशुदा महिला के प्यार में गई रोहित की जान

निशा का पति राहुल दुबई में रहकर नौकरी करता था. निशा का आशिक अकसर उसके घर आता-जाता रहता था. हमेशा की तरह रोहित निशा से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन वह उसके बाद कभी घर नहीं लौटा. जब बेटा कुछ पता नहीं चला तो रोहित के परिवारवालों ने निशा पर हत्या की आशंका जताई और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. सख्ती से पूछताछ में निशा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

विदेश में पति कर रहा था नौकरी, घर पर पत्नी का चल रहा था अवैध संबंध

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 12 दिन से रोहित अचानक से लापता हो गया. निशा धरमपुर गांव में रहती थी. वहीं, रोहित टेटिया बम्बर गांव निवासी था. निशा का पति राहुल दुबई में नौकरी करता था. पति के पीछे से निशा का अफेयर रोहित से शुरू हो गया. रोहित रोज निशा के घर आने-जाने लगा. निशा और रोहित का अफेयर कई सालों से चल रहा था.

यह भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत

12 अक्टूबर से लापता था रोहित

इस बीच निशा के घरवालों ने एक दिन रोहित और निशा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उस समय घर में खूब हंगामा हुआ, लेकिन फिर मामला घर में ही सुलझ गया. इसके बाद भी निशा और रोहित नहीं माने. 21 अक्टूबर को रोहित अपने रिश्तेदार के यहां बाइक लगाकर निशा से मिलने धरमपुर चला गया. उसके बाद रोहित कभी घर नहीं लौटा. रोहित के घरवालों ने निशा और उसके परिवार पर हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया.

निशा ने अपना जुर्म किया कबूल

पुलिस पूछताछ में निशा ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर रोहित की हत्या की है. मामले में पुलिस ने धरमपुर के ही बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रोहित का शव भी शोभीचक मालडीह बहियार से बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

Bihar Crime New hindi news Bihar crime Bihar News Bihar Crime Hindi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment