बिहार में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार सुबह एक मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार सुबह एक मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार सुबह एक मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. बेलसंड के थाना प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि जाफरपुर ग्राम पंचायत की मुखिया खुशबू सिंह के पति शशिभूषण सिंह उर्फ टुन्ना सिंह सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. 

Advertisment

स्थानीय लोग घायल अवस्था में मुखिया के पति को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

Source : News Nation Bureau

Crime Murder Morning Walk mukhia
      
Advertisment