पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, जंगल से लाश बरामद

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद किया गया है.

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद किया गया है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
murder

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान केवाल नोढिया गांव निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी 25 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर लिया है. मृतका के भाई एवं गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के गईधाताड़ गांव निवासी पिंटू राणा ने बताया कि सुबह 4:00 बजे उनके दामाद और उनकी बहन जंगल में लकड़ी काटने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पति ने कुल्हाड़ी से काट काट कर उसकी बहन की हत्या कर दी और शव को जंगल में छोड़ कर फरार हो गया. 

Advertisment

जब देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी तो उसके भाई द्वारा खोजबीन की गई तो जंगल से लाश बरामद हुई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को करका जंगल से बरामद कर लिया है. मृतका के भाई ने बताया कि पति दिनेश शर्मा से बहन का झगड़ा होता रहता था, जिसमें पूर्व में पंचायत भी हुई थी. लेकिन कल साजिश के तहत जंगल में ले जाकर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar News Crime news husband killed wife bihar police Bihar Crime News
      
Advertisment