घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, खुद का भी काट लिया गला

घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला काट लिया. जिसे जख्मी हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला काट लिया. जिसे जख्मी हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
gla

पत्नी की कर दी हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो )

घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला काट लिया. जिसे जख्मी हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर उनके घर में कलह हो रही थी. तीन दिन पहले ही इस मामले में पंचायत भी हुई थी. जिससे पति बहुत परेशान था और तंग आकर उसने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला काट लिया. 

Advertisment

चाकू मारकर पत्नी की कर दी हत्या 

घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव की है. जहां पति ने चाकू मारकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी जख्मी हालत में घर से बाहर निकला जिसे देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. वहीं, पत्नी के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : आनंद मोहन के बेटे की शादी हुई सम्पन्न, खुशी में लवली आनंद गाना गाती आई नजर

पंचायत से तीन दिन पहले ही लौट थे 

घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीणों की माने तो घायल पति का एक भाई भी है जो की कोलकाता में रहता है. जमीनी विवाद को लेकर दोनों में कलह हो रही थी. कुछ दिन पहले ही दोनों इस मामले में पंच और सरपंच के पास भी गए थे. बताया जा रहा है कि जमीनी बंटवारे को लेकर तीन दिन पहले ही पंचायत से लौट थे और अब ऐसी घटना को अंजाम दे दिया. घायल पति का नाम धर्मेंद्र शाह और उसकी पत्नी का नाम सुनीता देवी बताया जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • पति ने अपनी ही पत्नी की कर दी हत्या
  • फिर खुद का भी काट लिया गला 
  • तीन दिन पहले ही पंचायत से लौट थे दोनों भाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
      
Advertisment