Advertisment

पति ने पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर उठाया ये कदम

समस्तीपुर के हलई ओपी क्षेत्र में पति-पत्नी का शव घर में ही मिला है. जोरपुरा गांव के वार्ड नंबर 10 में एक ही घर में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

समस्तीपुर के हलई ओपी क्षेत्र में पति-पत्नी का शव घर में ही मिला है. जोरपुरा गांव के वार्ड नंबर 10 में एक ही घर में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे में पति का शव फंदे से लटका मिला है तो वहीं घर के बरामदे पर पत्नी का शव मिला है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पारिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी का मर्डर कर दिया और फिर सुसाइड कर लिया. घर में दोनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करता था. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पति का शव कमरे की खिड़की में दुपट्टा से लटका हुआ पाया गया है और पत्नी का शव बरामदे में मिला है. वारदात देर रात की बताई जा रही है. सुबह जब परिजनों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान लालबाबू सदा और मृतक पत्नी की पहचान सामो देवी के रूप में हुई है.

मृतक लालबाबु ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था और उसकी पत्नी घर पर ही बकरी पालन करती थी. परिवार में मृतक लालबाबू सदा अपने पांच छोटे-छोटे बच्चों और अपनी एक वृद्ध मां के साथ रहता थां जिसमें बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करता है. वहीं, घटना के बारे में ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि का पहले लालबाबु ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है फिर खुद सुसाइड कर लिया है. पति-पत्नी में विवाद किस बात पर हुआ इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है. वहीं, मृतक लालबाबू सदा के पुत्र विनोद कुमार का बताना है कि बिरणामा में काम करते थे विवाद का कारण मालूम नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मीडिया से बातचीत में कहा कि हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया है हत्या के कई बिंदुओं पर जांच हो रही है.

यह भी पढ़ें : पलामू में दो पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी, इलाके में धारा 144 लागू

HIGHLIGHTS

  • पत्नी की धारदार हथियार से हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
  • ईंट-भट्टे में मजदूरी करता था परिवार
  • जांच में जुटी पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur Murder Case Samastipur police
Advertisment
Advertisment
Advertisment