पति का चल रहा था दूसरी महिला के साथ अफेयर, विरोध करने पर पत्नी को मिली ऐसी सजा

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक महिला को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पति ने बार-बार अवैध संबंधों में बाधा न रही पत्नी का चाकुओं से गोदकर कत्ल कर दिया.

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक महिला को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पति ने बार-बार अवैध संबंधों में बाधा न रही पत्नी का चाकुओं से गोदकर कत्ल कर दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Patna Murder

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने किया पत्नी का कत्ल( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के दानापुर में एक महिला को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पति ने बार-बार अवैध संबंधों में बाधा न रही पत्नी का चाकुओं से गोदकर कत्ल कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पति के अलावा सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चाय में शक्कर कम होने पर पति ने खोया आपा, चाकू से काट डाला गर्भवती पत्नी का गला

हैरानी वाली बात यह है कि आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद ही उसके मायके वालों को फोन किया. हालांकि उसने बताया था कि उनकी बेटी ने नस काट ली है. मगर जब मौके पर पहुंचे पर मायके वालों को पता चला कि जीता की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने फौरन पुलिस को इत्तला कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला जीता आर्या ने रवि चौहान नाम के शख्स से 2014 में कोर्ट मैरिज की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही दोनों के बीच घर में कलह शुरू होने लग गया. जीता आर्या का अपने पति रवि चौहान के साथ उसके किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद होता रहता था. पहले भी पत्नी जीता आर्या के मायके वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी. तब पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो शख्स ने भरे बाजार में कर दिया कत्ल

लेकिन मंगलवार की सुबह जीता आर्या के मायके वालों को रवि चौहान ने फोन कर बताया कि जीता ने हाथ की नस काटकर ली. इसके बाद मौके पर पहुंचे पर मायके वालों को पता चला कि जीता ने खुद नस नहीं काटी थी, बल्कि उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पति के साथ-साथ सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Crime Murder Patna
      
Advertisment