बांका में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिससे पति काफी तनाव में रहने लगा था और एक दिन मामला इतना बढ़ गया कि पति ने अपने ही शरीर पर किरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पति घर जमाई बनकर अपने ही ससुराल में रहता था, क्योंकि उसकी पत्नी एकलौती बहन थी परिवार वाले चाहते थे कि शादी के बाद भी उनकी बेटी उन्हीं के पास रहे, लेकिन पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.
2014 में हुई थी शादी
भागलपुर जिले के बाथ गांव के सुमन चौहान की शादी 2014 में पड़रिया गांव में सुमन्ती कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी और उसके परिजन नहीं चाहते थे कि वो घर छोड़कर जाए. ऐसे में पत्नी की खुशी के लिए वो घर जमाई बनकर पड़रिया में ही पत्नी के साथ रहने लगा. दोनों को तीन संतान एक पुत्र व दो पुत्री भी हैं. सुमन का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होते रहता था. जिससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन सुमन ने पत्नी से आठ सौ रूपये की मांग की थी, लेकिन पत्नी ने देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. उस वक़्त तो युवक चुपचाप घर के बाहर आ गया और साथियों के साथ पहले तो पिकनिक मनाई और फिर घर पहुंचकर एक कमरे में बंद हो गया.
केरोसिन छिड़क कर लगा ली आग
कमरे में जाने के बाद युवक ने अपने ही शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. आग लगने के बाद युवक चिखने - चिल्लाने लगा. जिससे सुन पत्नी ने शोर मचाना शुर कर दिया, लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक वो चीखते चिल्लाते हुए खुद ही कमरे से बाहर आ गया. जैसे तैसे लोगों ने उसके शरीर पर लगे आग को बुझाया, लेकिन तब तक सुमन का अधिकांश शरीर जल चुका था. परिजनों ने आनन - फानन में सुमन को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों से उसे भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पड़रिया और बाथ गांव में कोहराम मच गया. मृतक भाईयो ने बताया कि मना करने के बावजूद भी सुमन पड़रिया गांव अपने ससुराल में घर जमाई बन गया था. वहीं, घटना के बाद पत्नी सुमंती देवी का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- पत्नी से परेशान होकर पति ने खुद को किया आग के हवाले
- अपने ही शरीर पर किरोसीन तेल छिड़ककर लगा ली आग
- पत्नी की खुशी के लिए घर जमाई बनकर रह रहा था
- 2014 में हुई थी दोनों की शादी
Source : News State Bihar Jharkhand