/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/purnia-viral-video-96.jpg)
पति ने पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड संग पकड़ा रंगे हाथ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के पूर्णिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां पति अपनी पत्नी को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लेता है और उसके बाद सड़क पर ही हंगामा करता है. बता दें कि वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि पति जब अपनी वाइफ को बाइक पर दूसरे लड़के के साथ पकड़ता है तो वह गुस्सा करने लग जाता है. जिसके बाद कहता है कि घर से एग्जाम का बोलकर बाहर निकली थी और तुम यहां बाइक से घूम रही हो. इतना ही नहीं अपने ही रिश्ते में भाई के साथ पत्नी को घूमता देखकर पति हैरान हो जाता है और फिर उसके चेहरे से मास्क हटाकर वीडियो बनाने लग जाते हैं. पत्नी एग्जाम देने की बात कहकर अकेले अपनी स्कूटी से घर से निकल गई.
यह भी पढ़ें- NIA ने मोतिहारी में की बड़ी कार्रवाई, PFI का राज्य सचिव हुआ गिरफ्तार
पति ने पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड संग पकड़ा रंगे हाथ
घर से निकलकर वह बाइक से घूमने लगी. वहीं, पति ने बीच सड़क पर ही उसे एक थप्पड़ जड़ दिया और पति- पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर सड़क पर पति-पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामे का देख लोगों की भीड़ लग गई. इतना ही नहीं पत्नी के साथ अपने साले-साली को भी पत्नी के साथ पकड़ता है और कहता है कि तुम अपनी बहन को सपोर्ट कर रहे हो ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलवाने में. वहीं पत्नी बार-बार कहती है कि पब्लिक में तमाशा मत करो और दोबारा हाथ मत उठाना.
सोशल मीडिया पर पत्नी की बेवफाई वायरल
यह पूरा मामला शहर के बस स्टैंड से लगे फोरस्टार के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में अपनी शक्ल दिखाकर युवक खुद का नाम रितेश चौहान बताता दिख रहा है. बता दें कि वीडियो की शुरुआत में रितेश अपनी पत्नी का पीछा करता दिख रहा है और जैसे ही पत्नी के पास पहुंचता है, उसके चेहरे से मास्क हटा देता है. रितेश पत्नी से पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया और फिर उसे थप्पड़ जड़ देता है. रितेश ऑन कैमरा पत्नी से पूछता है कि तुम तो एग्जाम देने आई थी, फिर दूसरे लड़के के साथ कैसे बैठी हो. थोड़ी भी शर्म लिहाज है. इस पर पत्नी कहती है कि जिस बाइक से वह आ रही थी, वह खराब हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- पति ने पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड संग पकड़ा रंगे हाथ
- सोशल मीडिया पर पत्नी की बेवफाई वायरल
- बीच सड़क हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
Source : News State Bihar Jharkhand