घरेलू विवाद में पति बना हैवान, पत्नी और बेटे को धारदार हथियार से काट डाला

कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बघोता गांव में घरेलू कलह के कारण पति ने अपने बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.

कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बघोता गांव में घरेलू कलह के कारण पति ने अपने बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बघोता गांव में घरेलू कलह के कारण पति ने अपने बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी, उसके बाद आरोपी पति फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले आई. जानकारी के अनुसार आरोपी पति इसके पहले भी विवाद में ही साल 2015 में अपने भाई को लाठी-डंडे से पीटकर कर हत्या चुका है.

Advertisment

मृतक के बेटे ने बताया कि पापा और मम्मी किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे जब भाई छुड़ाने के लिए पहुंचा तो बच्चे को धारदार हथियार लोहे की टांगी से काट दिया और फिर अपनी पत्नी को भी उसी टांगी से काटकर हत्या कर दी. इसके पहले भी साल 2015 में वह अपने भाई का लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर चुका था. हत्या की इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.

पोस्टमार्टम कराने आई पुलिस ने बताया घरेलू विवाद में पति ने अपने बच्चे और पत्नी का काटकर हत्या कर दी है. इसका पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार है.

रिपोर्ट : गौतम

Source : News Nation Bureau

Bihar Crime News Kaimur News Kaimur police Kaimur Murder Case
      
Advertisment