कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बघोता गांव में घरेलू कलह के कारण पति ने अपने बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी, उसके बाद आरोपी पति फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले आई. जानकारी के अनुसार आरोपी पति इसके पहले भी विवाद में ही साल 2015 में अपने भाई को लाठी-डंडे से पीटकर कर हत्या चुका है.
मृतक के बेटे ने बताया कि पापा और मम्मी किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे जब भाई छुड़ाने के लिए पहुंचा तो बच्चे को धारदार हथियार लोहे की टांगी से काट दिया और फिर अपनी पत्नी को भी उसी टांगी से काटकर हत्या कर दी. इसके पहले भी साल 2015 में वह अपने भाई का लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर चुका था. हत्या की इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
पोस्टमार्टम कराने आई पुलिस ने बताया घरेलू विवाद में पति ने अपने बच्चे और पत्नी का काटकर हत्या कर दी है. इसका पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार है.
रिपोर्ट : गौतम
Source : News Nation Bureau