छपरा से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीज वाले दिन एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.30 अगस्त को जब पूरे देश में महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए तीज का व्रत रखा था. उसी दौरान छपरा में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
दिल को दहला देने वाला ये मामला छपरा जिले के मशरख थाना के चांद कुंदरिया गांव का है. जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीज के दिन पत्नी ने अपनी पति के लिए निर्जला व्रत रखा था, लेकिन इस बीच गुलशन कुमार और उसकी पत्नी विभावती देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हैवान पति अपनी पत्नी की जान लेने पर तुल गया.
गुस्से में आग बबूला हुए गुलशन ने बच्चों को बाहर भेज दिया और इसके बाद घर बंद कर रॉड और चाकुओं से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. अपनी मां की चीख सुन बच्चे और आसपास के लोग दौड़े तब जाकर आरोपी ने महिला को छोड़ा और इस तरह उसकी जान बच सकी.
बताया जा रहा है कि आरोपी पति को महिला का अपने मायके वालों से फोन पर बात करना रास नहीं आता था और इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि महिला की जान पर बन आई. फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
रिपोर्ट : बिपिन कुमार मिश्रा
Source : News Nation Bureau