/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/08/premi-30.jpg)
पति-पत्नी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
जमुई में एक प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करना इतना भारी पड़ा कि स्थानीय लोगों ने 7 घंटे तक दोनों को बंधक बनाया बल्कि पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई भी की. उधर बंधक बनाने की खबर मिलने के बाद 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बंधक बने जोड़े को छुड़ाकर थाने लेकर आई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड इलाके की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है.
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मिली जानकारी के अनुसार वारदात शुक्रवार की है. पीड़ित जोड़े की पहचान सनोज और अंजू कुमारी के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 20 साल है. सनोज क्ष्मीपुर प्रखंड के हिरंबा गांव का रहने वाला है तो वहीं अंजू कुमारी सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के बाली गांव की रहने वाली है. दोनों के बीच लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के बाद शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों सनोज की नानी के घर शहर के न्यू टोला बिहारी मोहल्ले में रहे थे.
यह भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
लोगों को शक था कि चल रहा हैं सेक्स रैकेट
उन दोनों का वहां रहना कई लोगों को पसंद नहीं था. उन दोनों से मिलने कई महिलाओं का आना जाना था, जिसके चलते लोगों को शक था कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है. इसी आरोप में स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़वाया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए. पीड़ितों द्वारा पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
HIGHLIGHTS
- प्रेमी जोड़े की पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई
- दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
- दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
Source : News State Bihar Jharkhand