/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/24/biahr-27.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH)के पीछे मानव कंकाल मिलने के मामले में जांच समिति का गठन किया गया है. इस मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर के डिप्टी डेवलपमेंट कमीशनर (DDC) की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच समिति गठन किया है. ये समिति 3 दिन के अंदर एक रिपोर्ट दायर करेगी.
Human skeletal remains found behind SKMCH in Muzaffarpur: A 3-member investigation committee headed by Deputy Development Commissioner (DDC) of Muzaffarpur Ujjwal Kumar has been constituted to investigate the matter. The committee will file a report within 3 days.
— ANI (@ANI) June 24, 2019
बता दें कि मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पिछले हिस्से में बने जंगल में एक बोरे में करीब 100 नर कंकाल के अवशेष मिले हैं. बता दें कि इन्सेफलाइटिस के चलते हुई मौतों से अस्पताल प्रशासन पहले ही सवालों के घेरे में है, दूसरी ओर बोरे में कंकाल मिलना झकझोर कर रख देने वाला है. इनका न ही दाह संस्कार किया गया और न ही इन्हें दफनाया गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.