कांग्रेस किसान मोर्चा की मीटिंग में हंगामा, भक्त चरण दास के सामने कुर्सियां चलीं 

बिहार कांग्रेस में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की हर मीटिंग में हंगामा होता आ रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
bihar congress

कांग्रेस किसान मोर्चा की मीटिंग में हंगामा( Photo Credit : ANI)

बिहार कांग्रेस में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की हर मीटिंग में हंगामा होता आ रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हुई कांग्रेस किसान मोर्चा की मीटिंग के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने दूसरे नेताओं पर कुर्सी फेंक दी.

Advertisment

आपको बता दें कि सूबे की राजधानी पटना में दो दिनों से बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास मौजूद हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भी सदाकत आश्रम में कांग्रेस ने किसान मोर्चा की मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग शुरू होते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं की आपस में कहासुनी हो गई.

विवाद होते-होते मामला इतना बढ़ गया कि किसान मोर्चा के नेता राजू सिंह ने अपने साथियों पर कुर्सी फेंक कर मार दिया था. इस दौरान भक्त चरण दस सबसे शांत होने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. वे थोड़ी देर के लिए इसी धक्का-मुक्की में फंसे रहे.

Source : News Nation Bureau

congress Bihar Congress Patna bihar-elections
      
Advertisment