/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/27/yamuna-27.jpg)
एक्सप्रेस वे पर पलट गई बस( Photo Credit : फाइल फोटो )
दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर स्लीपर बस रविवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में तीनों बिहार के थे. वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद DM और SSP मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के हॉस्पिटल भेजा. जहां सभी घयलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
3 लोगों की हुई मौत
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात जब बस बिहार के लिए रवाना हुई तो यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 88 के पास हुआ है. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस घटना के बाद देर रात लंबा जाम लगा रहा जिससे लोगों को काफी समस्या हुई.
यह भी पढ़ें : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, 5 अप्रैल तक चलेगी सदन
काफी मशक्क्त के बाद बस को हटवाया गया
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मांट इंद्रनंदन सिंह और सीओ रविकांत पाराशर मौके पर पहुंच गए और फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया. वहीं, बस पलटने से नोएडा से लेकर आगरा तक की लाइन पूरी तरह जाम हो गई. देर रात काफी मशक्क्त के बाद क्रेन मंगवाकर बस को साइड करवाया गया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गई.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली से बिहार जा रही बस एक्सप्रेस वे पर पलट गई
- हादसे में तीन लोगों की हो गई मौत
- हादसे में 40 से अधिक लोग हो गए घायल
Source : News State Bihar Jharkhand