जमुई में भीषण सड़क हादसा, बेटे के सामने ही पिता जिंदा जला

जमुई में एक युवक की एक्सिडेंट के बाद जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई.

जमुई में एक युवक की एक्सिडेंट के बाद जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
aag

पिता जिंदा जला( Photo Credit : फाइल फोटो )

जमुई में एक युवक की एक्सिडेंट के बाद जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. हादसे में ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में हुई है तो वहीं, उप चालक कोई और नहीं, बल्कि डब्लू सिंह का बेटा सोनू कुमार है. 

Advertisment

बेटे के सामने पिता की जलकर मौत

बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र ट्रक लेकर झारखंड की ओर जा रहे थे. तभी जम्हरा मोड़ के पास उनकी दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई. दोनों ट्रकों की स्पीड ज्यादा होने के चलते ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया और उसकी अपने बेटे के सामने ही जिंदा जलकर मौत हो गई. सोनू कुमार को स्थानिय लोगों के द्वारा इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बाद में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : आनंद मोहन की रिहाई की खुशी में खूब हुई आतिशबाजी, जगह जगह लगे पोस्टर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रहा दूसरा ट्रक नेपाल की ओर से आ रहा था और उसमें साबुन लदा हुआ था. वहीं, इस दूसरे ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सड़क पर दोनों और लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही चकाई थाने पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को साइड कर रास्ता खुलवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • जमुई में 2 ट्रकों में टक्कर
  • आग लगने से एक का ड्राइवर जला
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

jamui news Jamui Accident News jamui Bihar news Jamui Police
      
Advertisment