तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jamuai accident

तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमुई -गिद्धौर मुख्य मार्ग के भौराटांड़ के पास घंटों सड़क जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. मृतक की पहचान गिद्धौर प्रखंड के भौराटांड़ गांव निवासी सहदेव ठाकुर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वृद्ध शनिवार की सुबह अपने निजी काम के सिलसिले में पैदल गिद्धौर बाजार की ओर जा रहा था. तभी जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के भौराटांड़ गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से लदे वाहन ने वृद्ध को कुचल दिया.

Advertisment

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जैसे ही इस घटना की जानकारी गिद्धौर थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह को मिला, वह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों को आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया, इस समझाइश पर जाम हटाया गया.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Crime news Bihar crime jamui news
      
Advertisment