/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/01/bihar-rain-news-90.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के सभी जिलों में मानसून एक्टिव हो गया है. सभी जगहों पर बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. आसमान से बरसा पानी कहीं राहत लेकर आया है तो कही आफत बनकर बरस रहा है. इसी बीच भारी बारिश और वज्रपात से बिहार के 5 जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है. आज भी मौसम विभाग की ओर से लगभग सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 19 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि बिहार में अभी 4-5 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. अपने पशुओं को भी बाहर निकालने से बचने की सलाह दी जा रही है. वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ जख्मी हैं. मृतकों में कैमूर और नवादा में तीन-तीन, शेखपुरा और गया में एक-एक और औरंगाबाद में दो लोग शामिल हैं.
इन जिलों में रेड अलर्ट
पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार.
इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
बेगूसराय, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, अरवल, भोजपुर, मुंगेर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, खगड़िया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सहरसा.
यह भी पढ़ें : क्या मानसून सत्र में आ सकता है UCC, जानिए कितनी चुनौती से भरा है यूनिफार्म सिविल कोड
कई इलाकों में जलजमाव
सहरसा में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. बारिश के चलते सड़के जलमग्न हो गई. जिसके बाद सहरसा की मेयर बेन प्रिया जलजमाव का जायजा लेने मुहल्लों की सड़कों पर निकली. मेयर बेन प्रिया गांधी पथ, न्यू कॉलोनी, नया बाजार सहित कई मुहल्लों में जलजमाव का जायजा लिया और स्थानिय लोगों से मिलकर परेशानियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होने समाधान के लिए निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश भी दिया.
HIGHLIGHTS
- 19 जिलों में तक बारिश का रेड अलर्ट जारी
- पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, अररिया में भारी बारिश का अलर्ट
- खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील
- घर से निकलने से बचें, सावधान रहें- मौसम विभाग
Source : News State Bihar Jharkhand