/newsnation/media/media_files/2025/01/25/EIOvX1e7thBwBJkzJ1RH.jpg)
Bihar road accident Photograph: (Social)
Bihar Bus Accident: बिहार के बेगूसराय में बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. ये घटना मंझौल बखरी पथ के तुलसीपुर चौक की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि बस के शीशे चकनाचूर हो गए वहीं कई यात्रियों को गंभीर चोट लगी हैं.
घना कोहरा बना कारण
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना मंझौल बखरी पथ के तुलसीपुर चौक के पास की है. इस हादसे के पीछे का कारण घना कोहरा सामने आया है. फिलहाल, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकाला गया. पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.
टेंपो व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत
इससे पहले भी देर रात एक दुर्घटना देखने को मिली. यहां जिले के सीमावर्ती एनएच 31 दुर्गापुर गांव के निकट टेंपो व बोलेरो की आमने-सामने शुक्रवार को टक्कर हो गई. इस हादसे में बेगूसराय जिले के एक युवक की मौत हो गई. वही चार अन्य यात्री ज़ख्मी हो गए. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थानांतर्गत रघुनाथपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय संतोष मंडल के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे.
हालांकि, आसपाास के क्लिनिक में भर्ती कराए जाने से जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है. सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं घटनास्थल पर मुफस्सिल पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेज दिया है. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ‘पहले समझाएं फिर जब्त कर लें’, मस्जिदों के लाउडस्पीकर मामले में बॉम्बे HC की टिप्पणी, कहा- नॉइज पॉल्युशन बहुत खतरनाक