Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में जून में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इंसान से लेकर जानवर तक परेशान हैं. सुबह 7 बजे से ही धूप के कड़े तेवर से लोग परेशान होने लगे हैं. गर्मी ने बिहार में इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
weather

Weather Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में जून में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इंसान से लेकर जानवर तक परेशान हैं. सुबह 7 बजे से ही धूप के कड़े तेवर से लोग परेशान होने लगे हैं. गर्मी ने बिहार में इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बिहार के कई जिलों में तापमान 40 के पार जा चुका है. राजधानी पटना में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं, 43 डिग्री के साथ खगड़िया सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. मिली जानकारी के अनुसार 11 जून तक भीषण गर्मी से निजात नहीं मिलेगी.

Advertisment

हीट वेव का अलर्ट जारी

आने वाले एक सप्ताह तक बिहार में बारिश के कोई आसार नहीं रहने वाले हैं. एक सप्ताह और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. बुधवार और गुरुवार के लिए खगड़िया, अररिया, सुपौल, बेगूसराय, बांका, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और भागलपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया में भीषण गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सुबह होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं, लेकिन मजदूर इस भीषण गर्मी में भी काम करने को मजबूर हैं. सुपौल में आलम यह है कि गर्मी के चलते 10 बजे के बाद से ही लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गर्मी के साथ ही मौसम विभाग ने भी अब सुपौल सहित कई जिलों के लिए हीटवेव और लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं, गर्मी से बचने के लिए लोग जूस सहित कई चीजों का सहारा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Opposition Unity: विपक्षी दलों में नहीं बनी बात ! क्षेत्रीय दल लगा रहे हैं अड़ंगा

जिले का नाम  तापमान
पटना           42 डिग्री
नालंदा        41.9 डिग्री
गया          41.5 डिग्री
नवादा      41.8 डिग्री
भोजपुर    41.7 डिग्री
शेखपुरा   42.7 डिग्री

HIGHLIGHTS

  • बिहार के कई जिलों में तापमान 40 के पार
  • राजधानी पटना में पारा 42 डिग्री के पार
  • 43 डिग्री के साथ खगड़िया रहा सबसे गर्म जिला
  • राज्य के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather News Bihar Weather Summer Update Today heat record in Patna Bihar Weather Update Today Bihar News
      
Advertisment