/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/04/motihari-new-born-baby-94.jpg)
6 नवजात बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मोतिहारी के कल्याणपुर पीएचसी अस्पताल में टीका लगाने के बाद 6 नवजात की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों का जन्म रात को हुआ था और सुबह 7 बजे बच्चों को टीका दिया गया था. जिसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. वहीं, इस मामले में मोतिहारी सिविल सर्जन का कहना है कि कल्याणपुर पीएचसी में बच्चे को BCG का टीका दिया गया था. जिसके बाद रेडियस और रैशेज हो गए थे. जिसके बाद मोतिहारी सदर अस्पताल में तीन बच्चों की भर्ती किया गया था. जिसमें दो बच्चे के रैशेज ठीक हो चुके हैं और एक के ठीक हो रहे हैं.
सभी बच्चों को ऑबजर्वेशन में रखा गया है. वहीं, परिजनों का कहना था कि रात में बच्चे एकदम स्वस्थ पैदे हुए थे और सुबह BCG का टीका लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे बेहोश होने लगे. हम लोगों को लगा बच्चा सो रहा है और हम अपने बच्चे को लेकर घर पहुंच गए. तभी नर्स ने फोन कर के बताया कि आप अपने बच्चे को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए चले जाएं. बच्चे को इंफेक्शन हो गया है. वहीं, परिजनों ने बताया कि तीन बच्चे मोतिहारी आए हैं और अन्य तीन बच्चे का इलाज कहीं दूसरी जगह हो रहे हैं. अब यहां सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे हुई?
Source : Ranjit Kumar