आरा में बदमाशों के दिल में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. बदमाश दिनदहाड़े गोली मार दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ जांच करती रहती है. ताजा मामले में नवादा थाने के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक ठेकेदार पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. गोली लगते ही मूलरूप से गड़हनी थाने के लहरपा निवासी बबलू सिंह गिर पड़े. बबलू सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और सड़क आदि बनाने का ठेका लेते हैं और गोलीबारी के पीछे रंजिश का होना बताया जा रहा है. वहीं, गोली मारने का आरोप अगिआंव पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र राय के बेटे पर लगा है.
गोली से घायल हुए ठेकेदार बबलू सिंह को परिजनों ने आनन-फानन में शहर के बाजार स्थित एक अस्परताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. गोली कांड की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ हिमांशु और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने अस्पताल जाकर घायल ठेकेदार का हाल जाना और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवली फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
बेशक पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है, लेकिन दिन-दहाड़े हुई इस गोली कांड से लोगों के मन में दहशत जरूर आ गया है और साथ ही पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठ रहे हैं.
रिपोर्ट : विशाल सिंह
Source : News Nation Bureau