झंडोत्तोलन को लेकर आपस में भिड़े विधायक और प्रिंसिपल, Viral Video

बिहार के हाजीपुर से देश को शर्मिंदा करने वाली खबर सामने आई. जहां जदयू के पूर्व विधायक ने तिरंगे का अपमान किया.

बिहार के हाजीपुर से देश को शर्मिंदा करने वाली खबर सामने आई. जहां जदयू के पूर्व विधायक ने तिरंगे का अपमान किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
flag hosited

आपस में भिड़े विधायक और प्रिंसिपल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के हाजीपुर से देश को शर्मिंदा करने वाली खबर सामने आई. जहां जदयू के पूर्व विधायक ने तिरंगे का अपमान किया. इतना ही नहीं इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे तिरंगा लहराने के लिए प्रिंसिपल और जेडीयू विधायक में बात हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं, जब प्रिंसिपल ने झंडा फहराया, तो राष्ट्रगान के बीच विधायक हाथापाई करने लगे. यह तस्वीर वैशाली जिले के महुआ की है. महुआ के अक्षयवट राय कॉलेज में 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान मंच पर तिरंगा फहराने के लिए प्रिंसिपल के साथ इलाके के जदयू के पूर्व विधायक रविंद्र राय भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से पटना पहुंचे CM नीतीश, कहा- 'आंख' दिखाने गया था

झंडोत्तोलन को लेकर आपस में भिड़े विधायक और प्रिंसिपल 

Advertisment

वहीं, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही झंडा फहराने की बारी आई तो प्रिंसिपल और पूर्व विधायक हाथापाई करने लगे. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी, प्रिंसिपल और विधायक के समर्थक भी आपस में गुथम गुत्थी करने लगे. इसी बीच प्रिंसिपल ने हंगामे और हाथापाई के बीच जल्दी से तिरंगा फहरा दिया और राष्ट्रगान शुरू हो गया, लेकिन राष्ट्रगान के बीच विधायक जी और प्रिंसिपल के समर्थक लगातार लहराते तिरंगे के सामने हाथापाई करते रहे.

झंडोत्तोलन को लेकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

शर्मनाक तस्वीर यह रही कि इस धक्का-मुक्की में राष्ट्रगान के बीच लहराता तिरंगा जमीन पर आते-आते बचा और किसी तरह तिरंगा फहराने का यह पूरा ड्रामा संपन्न हुआ. तिरंगा फहराने के लिए विधायक जी और प्रिंसिपल की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटना को कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि कैसे झंडोत्तोलन के लिए देश के राष्ट्र ध्वज का ही अपमान कर दिया गया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद प्रिंसिपल चैंबर में पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रिंसिपल चैंबर भी पहुंच गए और दोनों ही पक्षों में जमकर बहसबाजी हुई.

HIGHLIGHTS

  • झंडोत्तोलन को लेकर आपस में भिड़े विधायक और प्रिंसिपल
  • झंडा फहराने के लिए किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news Social Media Hajipur Viral Video flag hosting viral video
Advertisment